झूलन गोस्वामी बनी वनडे में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज
2018-02-07 : हाला ही में, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी महिला ने इतिहास रच दिया है। वह वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। 35 साल की तेज गेंदबाज झूलन ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में इस आंकड़े को छुआ। बता दे की उनकी 200वीं शिकार विकेटकीपर बल्लेबाज टी चेटी (6) बनीं, जिन्हें उन्होंने कैच कराया। उन्होंने 166वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। पिछले साल झूलन ने ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक के 180 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई थीं। 2007 में रिटायर हो चुकीं कैथरीन ने 109 मैचों में 180 विकेट लिये थे।
वनडे में सर्वाधिक विकेट इस प्रकार है....
# 200* झूलन गोस्वामी IND
# 180 कैथरीन फिट्जपैट्रिक AUS
# 146 लिसा स्टैलेकर AUS
# 145 अनिसा मोहम्मद WI
# 141 नीतू डेविड IND