
नीलम कपूर ने भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया
2018-02-08 : हाल ही में, नीलम कपूर ने 07 फरवरी 2018 को भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वरिष्ठ अधिकारी निलम कपूर को भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के महानिदेशक (डीजी) के रूप में नियुक्त किया था। वे 1982 बैच की भारतीय सूचना सेवा की अधिकारी हैं। उन्होंने इससे पहले राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे फिल्म समारोह निदेशालय, श्रव्य और दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) और क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय (डीएफपी) की प्रमुख रहीं हैं।
नीलम कपूर वर्ष 2010 में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के मीडिया ऑपरेशन की प्रमुख भी रही हैं। वे तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली यूपीए सरकार में प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के महानिदेशक थीं। पीआईबी प्रमुख के रूप में, वे प्रत्येक केंद्रीय सरकार के मंत्रालय से जुड़े सूचना अधिकारियों का प्रभारी रही।