Forgot password?    Sign UP
इंदिरा नूई बनी ICC की पहली महिला स्‍वतंत्र निदेशक

इंदिरा नूई बनी ICC की पहली महिला स्‍वतंत्र निदेशक


Advertisement :

2018-02-09 : हाल ही में, इंटरनेशनल क्रिकट काउंसिल (ICC) ने इंदिरा नूई को पहली महिला डायरेक्टर नियुक्त करने की घोषणा की है। भारतीय मूल की इंदिरा नूई फिलहाल पेप्सीको की चेयरमैन और सीईओ हैं। इंदिरा नूई को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया। वह जून 2018 में बोर्ड से जुड़ेंगी। इसके लिए आईसीसी को नियुक्ति के लिए नियम बदलने पड़े हैं।

नूई का कहना है कि, ‘इस भूमिका के लिए आईसीसी से जुड़ने वाली पहली महिला बनकर मैं रोमांचित हूं। बोर्ड, आईसीसी साझेदारों और क्रिकेटरों के साथ काम करने का मुझे इंतजार है।’ वहीं आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, ‘एक और स्वतंत्र निदेशक और वह भी महिला को नियुक्त करना देश के संचालन को बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम है।’ उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की गई है लेकिन उन्हें दोबारा नियुक्त किया जा सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :