Forgot password?    Sign UP
अंतरराष्ट्रीय सतत विकास सम्मेलन 2018 दिल्ली में सम्पन्न हुआ

अंतरराष्ट्रीय सतत विकास सम्मेलन 2018 दिल्ली में सम्पन्न हुआ


Advertisement :

2018-02-17 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी 2018 को दिल्ली के विज्ञान भवन में विश्व सतत विकास सम्मेलन (डब्ल्यूएसडीएस 2018) का उद्घाटन किया। डब्लूएसडीएस, द एनर्जी एंड रि‍सोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) का प्रमुख मंच है जो टिकाऊ विकास, ऊर्जा और पर्यावरण क्षेत्र से जुड़े वैश्विक नेताओं और विचारकों को एक साथ लाने का प्रयास करता है। ध्यान दे की इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय ‘पार्टनरशिप फॉर ए रेजिलिएंट प्लैनेट’ था। डब्लूएसडीएस 2018 द्वारा जलवायु परिवर्तन की पृष्ठभूमि में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के समक्ष मौजूद कुछ सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक ‘एक्शन फ़्रेमवर्क’ बनाने का प्रयास किया गया।

शिखर सम्मेलन में विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर चर्चा की गई जिनमें भूक्षरण रेाकने, शहरों को कचरे के ढेर से मुक्त बनाने के लिए प्रभावी कचरा निबटान प्रबंधन प्रणाली विकसित करने, प्रभावी ढंग से वायु प्रदूषण का मुकाबला करने, संसाधन और ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के उपाय करने, स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ने का रास्ता बनाने तथा जलवायु परिवर्तन शमन के लिए वित्तीय तंत्र बनाने जैसी बातें शामिल थीं। डब्ल्यूएसडीएस 2018 में आयोजित की गई ग्रीनोवेशन प्रदर्शनी में सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में हुई नवीनतम तकनीकी प्रगति की झलक दिखाई दी।

Provide Comments :


Advertisement :