
महेंद्र सिंह धोनी बने T-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले विकेटकीपर
2018-02-19 : हाल ही में, तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले मैच में धोनी ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले विकेटकीपर के रूप में श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगकारा को पछाड़ा। महेंद्र सिंह धोनी ने अपना रिकॉर्डतोड़ 134वां कैच रीजा हेंड्रिक्स का लपका, जो भुवनेश्वर कुमार की एक गेंद को बल्ले के किनारे से छू बैठे थे। संगकारा ने अपने 133 कैच 254 मैचों में लपके हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी को इस कारनामे को अंजाम देने में कुछ ज़्यादा वक्त लगा। बता दे की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया यह मैच धोनी के करियर का 275वां टी-20 मैच था।
इस सूची में तीसरे पायदान पर भारत के ही दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 227 मैचों में 123 कैच लपके हैं, और चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः 211 मैचों में 115 कैच लपकने वाले पाकिस्तान के कामरान अकमल तथा 168 मैचों में 108 कैच लेने वाले वेस्ट इंडीज़ के दिनेश रामदीन हैं।