
विराट कोहली बने किसी विदेशी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
2018-02-25 : हाल ही में, भारतीय टीम का द. अफ्रीकी दौरा खत्म हुआ है। इस दौरे पर भारतीय टीम ने लगातार दो सीरीज़़ जीतकर इतिहास रच दिया। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने द. अफ्रीका की धरती पर न सिर्फ सीरीज़ जीत का सूखा खत्म किया बल्कि वो दो-दो सीरीज़ भी जीत ली। इस दौरे पर विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो आजतक दुनिया का कोई भी कप्तान नहीं कर सका था। द. अफ्रीका के दौरे पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। इस दौरे पर उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक जमाते हुए 871 रन बनाए और इतने रन बनाने के साथ ही कोहली ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली किसी विदेशी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं।