Forgot password?    Sign UP
UIDAI ने 5 साल से छोटे बच्चों के लिए ‘बाल आधार’ जारी किया

UIDAI ने 5 साल से छोटे बच्चों के लिए ‘बाल आधार’ जारी किया


Advertisement :

2018-02-27 : हाल ही में, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए नीले रंग का “बाल आधार” कार्ड जारी करने की घोषणा की है। 5 साल से कम आयु के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता या पिता में से किसी एक का आधार नंबर और बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र जरूरी होगा। साथ ही यह भी सुविधा दी गयी है कि पांच साल से कम आयु के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए बायोमीट्रिक डिटेल्स की जरूरत नहीं होगी।

बाल आधार बनवाने की प्रक्रिया इस प्रकार है.....

# बाल आधार बनवाने के लिए नामांकन केंद्र जा कर फॉर्म भरना होगा।

# बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और एक अभिभावक का आधार नंबर देना होगा।

# पंजीकरण के समय एक मोबाइल नंबर भी देना होगा।

# आवेदक की उम्र 5 साल से कम है इसलिए उसके बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं होगी बल्कि फोटो की आवश्यकता होगी।

# पांच साल से छोटे बच्चे की एक फोटो क्लिक की जाएगी

# बच्चे का "आधार" उसके माता/पिता के यूआईडी(आधार कार्ड नंबर) से लिंक किया जाएगा।

# रजिस्ट्रेशन के बाद स्वीकृति की पर्ची मिलेगी।

# जब रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी तब एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आएगा। यह SMS आने के 60 दिनों के भीतर बच्चे का आधार कार्ड नंबर मिला जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :