
मार्शल आइलैंड ने दुनिया की पहली कानूनी मान्यता प्राप्त क्रिप्टो-करेंसी लॉन्च की
2018-03-06 : हाल ही में, मार्शल आइलैंड ने दुनिया की पहली कानूनी मान्यता प्राप्त क्रिप्टो-करेंसी लॉन्च की ताकि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाया जा सके एवं बिल इत्यादि भरने के लिए कैश जुटाया जा सके। यहां की पार्लियामेंट ने डिजिटल करेंसी को मान्यता देने के लिए एक विधेयक को मंजूरी भी प्रदान की। पाठकों को बता दे की मार्शल आइलैंड विश्व का पहला देश है जिसने क्रिप्टो-करेंसी को मान्यता दी तथा इसे पार्लियामेंट में विधेयक लाकर मंजूरी भी दी। इससे पहले किसी भी अन्य देश में डिजिटल करेंसी को इतना महत्व नहीं दिया गया था। इससे पहले वेनेज़ुएला ने भी अपनी स्वयं की क्रिप्टो-करेंसी ‘पेट्रो’ लॉन्च की थी लेकिन इसे संसद में मंजूरी नहीं दी गयी थी।
क्रिप्टो-करेंसी जारी करने के लिए मार्शल आइलैंड के अधिकारियों ने इज़राइल की कम्पनी नीमा के साथ समझौता किया है। नीमा 24 मिलियन यूनिट डिजिटल करेंसी एसओवी जारी करेगी। महंगाई से बचने के लिए इसे सीमित संख्या में जारी किया जायेगा। इस डिजिटल करेंसी को आइलैंड में अमेरिकी डॉलर के समतुल्य पेमेंट के लिए उपयोग किया जा सकेगा। वर्तमान समय में इस आइलैंड पर अमेरिकी डॉलर का ही बतौर करेंसी प्रयोग किया जाता है।