Forgot password?    Sign UP
इंदु भूषण, आयुष्मान भारत मिशन के CEO नियुक्त किये गये

इंदु भूषण, आयुष्मान भारत मिशन के CEO नियुक्त किये गये


Advertisement :

2018-03-28 : हाल ही में, इंदु भूषण को 27 मार्च 2018 को आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (एबीएनएचपीएम) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत मिशन के सीईओ हेतु इंदु भूषण के नाम पर अंतिम स्वीकृति दी। भूषण वर्तमान में मनीला स्थित एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के डायरेक्टर जनरल हैं तथा उन्हें इस पद पर दो वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है।

इंदु भूषण के बारे में :-

# इंदु भूषण को अक्टूबर 2017 में एशियन डेवलपमेंट बैंक में ईस्ट एशिया डिपार्टमेंट का डायरेक्टर जनरल बनाया गया था।

# इससे पहले भूषण ईएआरडी में रणनीति एवं नीति निर्माण विभाग के डायरेक्टर जनरल थे।

# भूषण वर्ष 1997 से एडीबी में कार्यरत हैं।

# भूषण ने जॉन होप्किंग्स यूनिवर्सिटी बाल्टीमोर से इकोनॉमिक्स में पीएचडी तथा हेल्थ साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की है।

आयुष्मान भारत मिशन के बारे में :-

# इस मिशन के तहत 10 करोड़ परिवारों यानि 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष का हेल्थ कवर मिलेगा।

# इस योजना में प्रतिवर्ष प्रति परिवार को पाँच लाख रुपए का लाभ कवर किया गया है। यह परिवार एसपीसीसी डाटा बेस पर आधारित गरीब और कमज़ोर आबादी के होंगे।

# लाभ कवर में अस्पसताल में दाखिल होने से पहले और दाखिल होने के बाद के खर्च शामिल किये जाएंगे।

# बीमा पॉलिसी के पहले दिन से विद्यमान सभी शर्तों को कवर किया जाएगा। लाभार्थी को हर बार अस्पलताल में दाखिल होने पर परिवहन भत्तेो का भी भुगतान किया जाएगा।

# इस योजना के अंतर्गत कवर किये गए लाभार्थी को पैनल में शामिल देश के किसी भी सरकारी/निजी अस्पवताल से कैशलेस लाभ लेने की अनुमति होगी।

Provide Comments :


Advertisement :