 
								मिरांडा हाउस बनी सर्वश्रेष्ठ कॉलेज : NIRF रैंकिंग 2018
                                    2018-04-04 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने  03 अप्रैल 2018 को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की ओर से तैयार NIRF रैंकिंग 2018 का तीसरा संस्करण जारी किया। पाठकों को बता दे की इस रैंकिग में दिल्ली का मिरांडा हाउस सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, दिल्ली एम्स सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज और एनएलएसआईयू- बेंगलुरु सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेज रहा है। यूनिवर्सिटी और ओवरऑल कैटेगरी में देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएससी (बेंगलुरु) को शीर्ष स्थान दिया गया है। 
NIRF रैकिंग के बारे में :-
# NIRF की शुरुआत सितंबर 2015 में की गई थी और इसके द्वारा पहली रैंकिंग 4 अप्रैल, 2016 को जारी की गई थी। 
# इसके बाद अप्रैल 2017 में दूसरी बार रैकिंग (भारत रैकिंग 2017) जारी की गई। 
# शैक्षिक संस्थाओं की रैंकिंग के लिए अपनाई जाने वाली पद्धति संस्थाओं में अपनाए जाने वाले कई मानदण्डों पर आधारित है, जिसका निर्धारण मानव विकास संसाधन मंत्रालय द्वारा नियुक्त की गई समिति के द्वारा किया जाता है।
# NIRF में 5 बिन्दुओं शिक्षण-अधिगम संसाधन, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, पहुंच एवं समावेशिता, अवर स्नातक परिणाम एवं अवधारणा के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है।
NIRF रैंकिंग में टॉप-5 मेडिकल कॉलेज इस प्रकार है.....
1.     एम्स, नई दिल्ली
2.     पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़
3.     क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (तमिलनाडु)
4.     कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल (कर्नाटक)
5.     किंग जोर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
NIRF रैंकिंग में टॉप-5 यूनिवर्सिटी इस प्रकार है.....
1.    आईआईएससी, बेंगलुरु
2.   जेएनयू, दिल्ली
3.   बीएचयू, वाराणसी
4.   अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
5.   यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
NIRF रैंकिंग में टॉप-5 इंजीनियरिंग कॉलेज इस प्रकार है....
1.   आईआईटी, मद्रास
2.   आईआईटी, बॉम्बे 
3.   आईआईटी, दिल्ली
4.   आईआईटी, खड़गपुर
5.   आईआईटी, कानपुर
									
 
							 
												