
विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
2018-04-07 : हाल ही में, 7 अप्रैल 2018 को दुनियाभर में 70वां विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाया गया। हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन करता है। इसका मकसद लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है और यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें। आपको बता दें कि 7 अप्रैल 1950 को WHO ने स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत की थी। इस दिन WHO पूरी दुनिया में कार्यक्रमों का आयोजन करता है। जागरुकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी किया जाता है। WHO का मुख्यालय जेनेवा में है।