Forgot password?    Sign UP
दिल्ली सरकार ने बच्चों को पढ़ाई हेतु ‘मिशन बुनियाद’ की शुरुआत की

दिल्ली सरकार ने बच्चों को पढ़ाई हेतु ‘मिशन बुनियाद’ की शुरुआत की


Advertisement :

2018-04-12 : हाल ही में, दिल्ली के नन्हें बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की कोशिश में दिल्ली सरकार ने 11 अप्रैल 2018 को मिशन बुनियाद की शुरुआत की है। इस मिशन के माध्यम से दिल्ली सरकार ने तीन महीने के भीतर राज्य में तीसरी से नौवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने और सामान्य गणित की शिक्षा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान चलने वाले इस अभियान के लिए सरकार ने रेडियो और बैठकों के जरिए अभिवावकों से अपील की है कि इस दौरान दिल्ली रहकर बच्चों को एक्टिविटी पर आधारित क्लासों में भेजें।

मिशन बुनियाद के बारे में :-

# बच्चों को रोज 2 से 3 घंटे ट्रेनिंग देकर पढ़ने और गणित के सवाल हल करने में सक्षम बनाया जाएगा।

# इसमें दिल्ली सरकार के अलावा स्थानीय निकायों के स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे भी शामिल होंगे।

# कक्षा तीन, पांच और आठ का लर्निंग लेवल काफी कम मिलने के बाद सरकार ने "मिशन बुनियाद" का कार्यक्रम तय किया। यह कैंपेन जून तक चलाया जायेगा।

# हर बच्चे को अलग ग्रुप में बांटा जाएगा और जो बच्चा बिल्कुल नहीं पढ़ पा रहा है उसका अलग ग्रुप होगा। हर एक बच्चे की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

# बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दिया जाएगा और क्लॉसरूम में क्रिएटिव माहौल तैयार किया जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :