
भानु प्रताप शर्मा बैंक बोर्ड ब्यूरो के चेयरमैन नियुक्त किये गये
2018-04-13 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने भानु प्रताप शर्मा को बैंक बोर्ड ब्यूरो के चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। उन्हें पूर्व सीएजी प्रमुख विनोद राय के स्थान पर यह पद दिया गया है। इनके अतिरिक्त सरकार की ओर से तीन अन्य सदस्यों वेदिका भंडारकर, पी प्रदीप कुमार और प्रदीप पी शाह को भी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। विनोद राय को बैंक बोर्ड ब्यूरो का प्रथम चेयरमैन नियुक्त किया गया था, उनकी नियुक्ति दो साल के लिए हुई थी। भानु प्रताप शर्मा को भी दो वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है सरकार ने बैंक बोर्ड ब्यूरो की स्थापना वर्ष 2016 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों में शीर्ष स्तर पर नियुक्ति के लिए की थी।
बैंक बोर्ड ब्यूरो के बारे में :-
# फरवरी 2016 में सरकार ने ‘बैंक बोर्ड ब्यूरो’ का गठन किया और उसे सरकारी बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में शीर्ष पदों के लिये उम्मीदवार तय करने की ज़िम्मेदारी दी गई।
# बाद में सरकार ने बैंकों के लिये पूंजी जुटाने की योजना तैयार करने के अलावा व्यावसायिक रणनीति तैयार करने का दायित्व भी ‘बैंक बोर्ड ब्यूरो’ को सौंप दिया।
# पूर्व नियंत्रक महालेखापरीक्षक (सीएजी) विनोद राय को इसका अध्यक्ष बनाया गया था।