Forgot password?    Sign UP
विदेश से पैसा भेजने में भारतीय अव्वल : Report

विदेश से पैसा भेजने में भारतीय अव्वल : Report


Advertisement :

2018-04-24 : हाल ही में, विश्व बैंक ने 23 अप्रैल 2018 को जारी रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2017 में विदेश में बसे भारतीयों ने अपने घर-परिवार के लोगों को 69 अरब डॉलर भेजे (remittance) जो इससे पिछले वर्ष की अपेक्षा 9.9 प्रतिशत अधिक है। भारत में भेजी गई यह धनराशि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है लेकिन वर्ष 2014 में प्राप्त हुए 70.4 अरब डॉलर की तुलना में कम है। उल्लेखनीय है कि रेमिटेंस अर्थात् विदेश से भेजा गया धन कमज़ोर अर्थव्यवस्था वाले देशों को मजबूती देता है।

रिपोर्ट के मुख्य तथ्य इस प्रकार है.....

# भारत के बाद दूसरे स्थान पर चीन है जिसने 64 बिलियन डॉलर का रेमिटेंस किया है।

# इसके बाद क्रमशः फिलीपिंस 33 बिलियन, मेक्सिको 31 बिलियन के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहें है।

# पाकिस्तान 20 बिलियन और बांग्लादेश 13 बिलियन के रेमिटेंस के साथ सामान्य रहे जबकि श्रीलंका में 0.09 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

# छोटे और मध्य इनकम वाले देशों ने 466 बिलियन डॉलर का आंकड़ा छुआ जो कि पिछले साल 2016 के 429 बिलियन से 8.5 प्रतिशत ज्यादा है।

# वैश्विक स्तर पर उच्च आय वाले देशों ने भी 7 प्रतिशत कि बढ़त हासिल की है।

Provide Comments :


Advertisement :