
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग बने सबसे ताकतवर व्यक्ति : फोर्ब्स
2018-05-09 : हाल ही में, अमेरिकन बिजनस मैगजीन फोर्ब्स द्वारा वर्ष 2018 के सबसे ताकतवर लोगों की सूची जारी की गई। पाठकों को बता दे की इस सूची में नरेंद्र मोदी टॉप-10 शख्सियतों में शामिल हैं, उन्हें नौवां स्थान मिला है। फ़ोर्ब्स द्वारा जारी इस सूची में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग पहले नंबर पर हैं जबकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दूसरे नंबर पर हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष व्लादिमीर पुतिन इस सूची में पहले नंबर थे। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले वर्ष भी नौवें स्थान पर ही मौजूद थे।
फ़ोर्ब्स की सूची (टॉप-10 रैंकिंग) इस प्रकार है....
1. शी चिनफिंग (चीन के राष्ट्रपति)
2. व्लादिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्रपति)
3. डोनाल्ड ट्रम्प (अमेरिका के राष्ट्रपति
4. एंजेला मर्कल (जर्मनी की चांसलर)
5. जेफ बेजोस (ऐमजॉन के मालिक)
6. पोप फ्रांसिस (रोमन कैथलिक चर्च)
7. बिल गेट्स (बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन)
8. मोहम्मद बिन सलमान (सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस)
9. नरेंद्र मोदी (भारत के प्रधानमंत्री)
10. लैरी पेज (गूगल)