Forgot password?    Sign UP
भारत करेगा 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मलेन की मेजबानी

भारत करेगा 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मलेन की मेजबानी


Advertisement :


2018-05-10 : भारत 10 मई 2018 से शुरू होने वाले तीन दिवसीय 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन (एएमएस-2018) की नई दिल्ली में मेजबानी करेगा। 12 मई तक चलने वाला यह आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारतीय जनसंचार संस्थान और बेसिल द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। पाठकों को बता दे की भारत में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी। शिखर सम्मेलन एशिया क्षेत्र में प्रसारको को साफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में अपने विचार सांझा करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा। शिखर सम्मेलन में करीब 40 देशो के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

शिखर सम्मेलन का आयोजन एशिया-पसिफ़िक इंस्टिट्यूट फॉर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट (एआईबीडी) ने अपने सहयोगियों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से किया है। इस शिखर सम्मेलन का विषय ‘टेलिंग आवर स्टोरीज: एशिया एंड मोर’ है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रसारण और सूचना पर अपने विचार साझा करने के लिए एशिया में प्रसारकों को महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करना है।

Provide Comments :


Advertisement :