Forgot password?    Sign UP
इंदौर  बना देश का सबसे साफ शहर : सर्वे

इंदौर बना देश का सबसे साफ शहर : सर्वे


Advertisement :

2018-05-16 : हाल ही में, किये गये सरकार के स्वच्छता सर्वे में इंदौर फिर एक बार सबसे साफ शहर बनकर सामने आया है। पाठकों को बता दे की इसके बाद सफाई के मामले में भोपाल और चंडीगढ़ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हैं। पिछले साल भी स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर और भोपाल पहले और दूसरे नंबर पर आए थे। वहीं सरकार के स्वच्छता सर्वे 2018 में झारखंड को सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है। इसके बाद दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है और तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ को जगह मिली है। स्वच्छता सर्वे का मकसद देश भर के शहरों में स्वच्छता स्तर का आकलन करना है।

पिछले सर्वेक्षणों की तुलना में इस बार आम नागरिकों से मिली प्रतिक्रिया को खासा महत्व दिया गया था। इंदौर पिछले साल भी सबसे स्वच्छ शहर चुना गया था। उस समय सिर्फ 430 शहरों के लिए सर्वेक्षण कराया गया था लेकिन इस बार करीब 4200 शहरों को शामिल किया गया था।

Provide Comments :


Advertisement :