Forgot password?    Sign UP
ओल्गा टोकर्कज़ुक ने जीता मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार

ओल्गा टोकर्कज़ुक ने जीता मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार


Advertisement :


2018-05-23 : हाल ही में, पोलैंड की साहित्यकार ओल्गा टोकर्कज़ुक ने 22 मई 2018 को प्रतिष्ठित मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार जीता। पाठकों को बता दे की उन्हें यह पुरस्कार उनके फिक्शन उपन्यास ‘फ्लाइट्स’ के लिए दिया गया। ‘फ्लाइट्स’ के साथ कुछ अन्य उपन्यास भी पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे लेकिन ओल्गा ने सभी को पीछे छोड़ते हुए पुरस्कार हासिल किया। मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार के लिए नामांकित उपन्यासों में इराकी लेखक अहमद सदावी की हॉरर कहानी ‘फ्रैंकइंस्टीन इन बगदाद’ तथा दक्षिण कोरिया के लेखक हान कांग के उपन्यास ‘द वाइट बुक’ शामिल थे।

मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार के बारे में :-

# यह पुरस्कार अंग्रेजी भाषा के उपन्यासों के लिए मैन बुकर पुरस्कार के समकक्ष है और अंग्रेजी में अनुवादित किसी भी भाषा में पुस्तकों के लिए खुला है।

# 50,000 पौंड (67,000 डॉलर) पुरस्कार लेखक और उसके अनुवादक जेनिफर क्रॉफ्ट के बीच समान रूप से विभाजित होंगे।

# मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पाठकों को बेहतरीन किताबों को पुरस्कृत करता है।

# वर्ष 2016 से मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार को एक पुस्तक के लिए सालाना सम्मानित किया जाता है। इसका अनुवाद अंग्रेजी में किया गया हो और उसे यूके में प्रकाशित किया गया हो।

# वर्ष 2018 में मैन बुकर पुरस्कारों ने अपने 50 वर्ष पूरे किये हैं। इस उपलक्ष्य में विश्व भर में साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :