Forgot password?    Sign UP
भारत ने चीन में अपना दूसरा आईटी कॉरिडोर (SIDCOP) आरंभ किया

भारत ने चीन में अपना दूसरा आईटी कॉरिडोर (SIDCOP) आरंभ किया


Advertisement :

2018-05-28 : हाल ही में, भारत ने देश की बढ़ती सॉफ्टवेयर मार्केट का लाभ लेने हेतु 27 मई 2018 को चीन में दूसरा आईटी कॉरिडोर आरंभ कियाl इस आईटी कॉरिडोर का नाम, डिजिटल संयुक्त अवसर प्लाज़ा प्लेटफार्म (SIDCOP) हैl इसकी स्थापना चीन के गुइयांग शहर में नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कम्पनीज़ (NASSCOM) द्वारा की गई हैl इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय आईटी कम्पनियों को वृहद चीनी बाज़ार में सहज पहुंच दिलवाना हैl

इस कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के दौरान छह मिलियन अमेरिकी डॉलर के सहमति पत्रों पर भी हस्ताक्षर हुएl इस समझौते पर भारतीय सेवा प्रदाताओं एव चीनी उपभोक्ताओं की ओर से चीन के गुइयांग के नगर निगम द्वारा हस्ताक्षर किये गयेl SIDCOP का जुलाई 2019 में आरंभ किया जायेगाl अभी इसे बतौर पायलट प्रोजेक्ट आरंभ किया गया हैl नैसकॉम ने पहला SIDCOP प्लेटफॉर्म चीन के बंदरगाह शहर डालिआन में दिसंबर 2017 में आरंभ किया थाl यह चीन में भारत का पहला आईटी हब हैl इस लॉन्च कार्यक्रम में भारत और चीन की ओर से 350 से अधिक भागीदारों ने भाग लियाl इस पहल को चीन के अन्य शहरों में भी ले जाया जायेगाl

इस पहल से भारतीय सॉफ्टवेयर कम्पनियां तथा चीनी हार्डवेयर कम्पनियां साथ मिलकर काम कर सकेंगीl इसके अलावा दोनों देशों में ऑटोमेशन, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) एवं अन्य उभरते आईटी क्षेत्रों को बढ़ावा मिल सकेगाl इससे चीनी कम्पनियों की आवश्यकताओं की भारतीय आईटी सर्विस प्रदाताओं द्वारा पूर्ति हो सकेगीl

Provide Comments :


Advertisement :