Forgot password?    Sign UP
पहला वैश्विक पवन उर्जा शिखर सम्मेलन हैम्बर्ग में आयोजित किया जाएगा

पहला वैश्विक पवन उर्जा शिखर सम्मेलन हैम्बर्ग में आयोजित किया जाएगा


Advertisement :

2018-05-28 : हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक वैश्विक पवन उर्जा सम्मेलन का प्रथम संस्करण 25-28 सितंबर 2018 को जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित किया जायेगा| पहला पवन उर्जा शिखर सम्मेलन-2018 व्यापार, नेटवर्किंग तथा सूचना के लिहाज से पवन उर्जा इंडस्ट्री के लिए लाभदायक साबित हो सकता है| शिखर सम्मेलन में दो सम्मेलन “विंडइनेर्जी हैम्बर्ग” और “विंडयुरोप” शामिल हैं| विंड यूरोप, विंड एनर्जी की सहायता से हैम्बर्ग में वैश्विक पवन उर्जा शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा| पवन उर्जा से सम्बंधित इस सम्मेलन में 1400 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे| यह विश्व का सबसे बड़ा पवन उर्जा कार्यक्रम होगा जिसका उद्देश्य नेटवर्क, व्यापार एवं दुनियाभर में लोगों के बीच पवन उर्जा का प्रसार करना होगा|

इस कार्यक्रम में भारत, चीन, अमेरिका, स्पेन एवं डेनमार्क सहित 100 से अधिक देश भाग लेंगे| इस शिखर सम्मेलन से विश्व भर से आये विशेषज्ञों को इको-फ्रेंडली तकनीक के लिए एक प्लेटफार्म प्राप्त होगा| इस आयोजन के दौरान होने वाली बैठकों के माध्यम से नये बाजारों की खोज, उत्पादों के लिए प्रतिस्पर्धात्मक माहौल तैयार करना आदि शामिल है|

Provide Comments :


Advertisement :