पेड्रो सांचेज बने स्पेन के नए प्रधानमंत्री
2018-06-03 : हाल ही में, स्पेन की सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख पेड्रो सांचेज ने शनिवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। एक दिन पहले मारियानो राजोय ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। सांचेज (46) अर्थशास्त्री हैं लेकिन उन्हें सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने मैड्रिड के नजदीक जारजुएला महल में किंग फिलिप छठे के समक्ष पद की शपथ ली। उन्होंने बाइबिल या ईसा मसीह के चित्र के बगैर शपथ लेते हुए कहा , "मैं वादा करता हूं कि अपनी अंतरात्मा और सम्मान के साथ प्रधानमंत्री के कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा और मूलभूत नियमों के तहत संविधान की रक्षा करूंगा।" बिना बाइबिल या ईसा मसीह के चित्र के बगैर शपथ लेने वाले वह पहले प्रधानमंत्री हैं। सोशलिस्ट नेता को अभी अपनी कैबिनेट में नाम तय करने हैं और उनका नाम आधिकारिक सरकारी पत्रिका में छपने के बाद ही वह पूरी तरह से अपना कामकाज संभाल पाएंगे।