Forgot password?    Sign UP
विराट कोहली दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों में इकलौते भारतीय खिलाडी

विराट कोहली दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों में इकलौते भारतीय खिलाडी


Advertisement :

2018-06-06 : हाल ही में, फोर्ब्स ने 2018 के दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में टॉप 100 में एक भी महिला एथलीट शामिल नहीं है, वहीं अगर भारतीयों की बात करें तो इसमें महज एक ही नाम है। टॉप-100 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इकलौते भारतीय एथलीट हैं। विराट इस लिस्ट में 83वें नंबर पर हैं। विराट की कमाई 24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 161 करोड़ रुपये) की है। 2018 में टॉप-100 में किसी भी महिला एथलीट का नहीं होना काफी चौंकाने वाली बात है। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक 11 खेलों के एथलीट इस टॉप-100 लिस्ट में शामिल हैं। टॉप-100 में 40 तो बास्केटबॉल खिलाड़ी शामिल हैं। इस लिस्ट में टॉप पर 41 वर्षीय बॉक्सर मेवेदर हैं, जिनकी कमाई 284 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।

पिछले साल सेरेना विलियम्स इस लिस्ट में शामिल इकलौती महिला एथलीट थीं, लेकिन इस साल वो भी इस लिस्ट में जगह नहीं बना सकी हैं। मेवेदर के बाद दूसरे नंबर पर फुटबॉलर लियोनल मेस्सी और तीसरे नंबर पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। चौथे नंबर पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट के कोनोर मैकग्रिगॉर और पांचवें पर फुटबॉलर नेमार हैं। विराट इस लिस्ट में इकलौते भारतीय होने के साथ-साथ इकलौते क्रिकेटर भी हैं। उसेन बोल्ट इस लिस्ट में 45वें नंबर पर हैं।

Provide Comments :


Advertisement :