विराट कोहली ‘बीसीसीआई के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ पुरस्कार हेतु चुने गए
2018-06-08 : हाल ही में, भारतीय कप्तान विराट कोहली को दो सीज़न (2016-17 और 2017-18) में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है जबकि विश्व कप सितारे हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को महिला वर्ग में यह पुरस्कार दिया जायेगा| पुरस्कार समारोह बेंगलूरू में 12 जून 2018 को आयोजित किया जायेगा| विराट कोहली को हर सत्र के लिए पुरस्कार के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जाएंगे| पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की स्मृति में बीसीसीआई ने चार पुरस्कार रखे हैं| विराट कोहली ने 2016-17 सत्र में 13 टेस्टों में 1,332 रन बनाए जबकि 27 वनडे में 1,516 रन बनाए, वहीं 2017-18 में खेले गए 6 टेस्ट में कोहली ने 89-6 की औसत से 896 रन बनाए और वनडे में उनका औसत 75.50 रहा|हरमनप्रीत को 2016-17 और मंधाना को 2017-18 के सत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना गया|
जगमोहन डालमिया ट्रॉफी अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले को दी जाएगी| इसके अलावा महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ जूनियर और सीनियर खिलाड़ी को मिलेगी|