Forgot password?    Sign UP
BSNL ने भारत की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा आरंभ की

BSNL ने भारत की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा आरंभ की


Advertisement :

2018-07-12 : हाल ही में, सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 11 जुलाई 2018 से देश में पहली बार इंटरनेट टेलीफोनी सेवा शुरू की है। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बीएसएनएल के कॉर्पोरेट कार्यालय में एक समारोह में यह सेवा लॉन्च की। इसे ‘विंग्स’ नाम दिया गया है। बीएसएनएल कंपनी देश में यह सेवा देने वाली पहली कंपनी है। अन्य कंपनियाँ भी इस क्षेत्र में आ रही हैं। बीएसएनएल के उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर ‘एसआईपी क्लाइंट’ नामक एप्प डाउनलोड कर अपने डिवाइस से इंटरनेट कॉलिंग कर सकेंगे। इस सेवा के इस्तेमाल के लिए किसी सिम कार्ड या मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी।

महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार है....

# विश्व में जहाँ कहीं भी ग्राहक के डिवाइस में वाई-फाई या कोई अन्य इंटरनेट कनेक्शन है, वह इस एप्प के माध्यम से कॉलिंग कर सकेगा।

# यह एप्प वीडियो कॉलिंग और कांफ्रेंस कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है।

# उपभोक्ता अपने डिवाइस में मौजूद संपर्क सूची का भी इस्तेमाल कर सकेगा।

# इंटरनेट टेलीफोनी नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क का इस्तेमाल करता है जो कॉलिंग और डाटा दोनों के लिए उपयोगी है।

Provide Comments :


Advertisement :