तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का निधन
2018-08-08 : हाल ही में, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का 07 अगस्त 2018 को चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे। उन्होंने शाम छह बजकर दस मिनट पर अंतिम सांस ली। करूणानिधि का रक्तचाप कम होने के बाद 28 जुलाई को उन्हें गोपालपुरम स्थित आवास से कावेरी अस्पताल भेजा गया था। पहले वह वार्ड में भर्ती थे बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। एम करुणानिधि का पार्थिव शरीर उनके गोपालपुरम निवास पर लाया जाएगा। बाद में पार्थिव शरीर करुणानिधि की बेटी और राज्यसभा की सदस्य कनिमोझी के सीआईटी कॉलोनी निवास पर ले जाया जाएगा ताकि उनके परिवार के सदस्य श्रद्धांजलि दे पाएं।
एम करूणानिधि के बारे में :-
# मुत्तुवेल करुणानिधि का जन्म 3 जून 1924 को मद्रास प्रेसीडेंसी के तिरुक्कुवलई में हुआ था।
# एम करुणानिधि (M Karunanidhi) को लेखक, नाटककार और पटकथा लेखक के रूप में जाना जाता था। करुणानिधि के समर्थक उन्हें "कलाईनार" यानि कि "कला का विद्वान" भी कहते हैं।
# करुणानिधि ने 20 वर्ष की उम्र में तमिल फिल्म उद्योग की कंपनी “ज्यूपिटर पिक्चर्स” में पटकथा लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
# करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनका कार्यकाल 1969–71, 1971–76, 1989–91, 1996–2001 और 2006–2011 के बीच था।
# अपने 60 वर्ष के राजनीतिक करियर में करुणानिधि ने हर चुनाव में अपनी सीट पर जीत हासिल की थी। वे कभी अपनी सीट से हारे नहीं थे।