Forgot password?    Sign UP
हरिवंश नारायण राज्यसभा के उपसभापति बने

हरिवंश नारायण राज्यसभा के उपसभापति बने


Advertisement :

2018-08-09 : हाल ही में, संसद के उच्च सदन अर्थात राज्य सभा के उपसभापति पद के लिए 09 अगस्त 2018 को चुनाव में हरिवंश नारायण ने जीत दर्ज की। इन चुनावों में एनडीए की ओर से जनता दल यूनाइटेड के सांसद हरिवंश नारायण उम्मीदवार थे जबकि विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार के तौर पर बीके हरिप्रसाद को मैदान में उतारा गया था। हरिवंश नारायण को 125 वोट प्राप्त हुए जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 105 मत प्राप्त हुए। गौरतलब है कि पी.जे. कुरियन द्वारा जुलाई में सेवानिवृत्त होने के बाद से उप-सभापति का पद रिक्त था। यूपीए और एनडीए के बीच इस चुनाव को लेकर कड़ी टक्कर थी।

हरिवंश नारायण के बारे में :-

# हरिवंश नारायण जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राज्यसभा सांसद हैं।

# उनका जन्म 30 जून 1956 को बलिया के सिताबदरिया में हुआ था।

# हरिवंश ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से स्नातक और पत्रिकारिता में डिप्लोमा किया है

# वे वर्ष 1981 में ‘धर्मयुग’ के उप-संपादक रहे।

# हरिवंश पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के अतिरिक्त सूचना सलाहकार भी रह चुके हैं।

# हरिवंश बिहार से राज्यसभा के लिए चुने गये थे और इन्हें नितीश कुमार का करीबी भी माना जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :