Forgot password?    Sign UP
पंकज आडवाणी बने एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय

पंकज आडवाणी बने एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय


Advertisement :

2018-11-01 : हाल ही में, पंकज आडवाणी एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पंकज आडवाणी ने यह उपलब्धि 31 अक्टूबर 2018 को चीन में आयोजित एशियन स्नूकर टूर के सेकेंड लेग में चीनी खिलाड़ी जु रेती को 6-1 हराकर हासिल की। पद्म भूषण से सम्मानित पंकज आडवाणी ने मार्च 2018 में एशियन बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता था। इस खिताब के जीतने के साथ ही पंकज ने होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

पंकज आडवाणी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन के जू रेती को फाइनल में 6-1 से हराया। उन्होंने 48-35, 67-23, 24-69, 63-33, 100-0, 47-19, 94-0 से जीत दर्ज की। पंकज ने क्वार्टर फाइनल में पिछले साल आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट ईरान के आमिर सारखोस को 5-1, 53-18, 53-31, 15-60 (47), 75(75)-0, 52-40, 80 (80)-17 से हराया था। सेमीफाइनल में उन्होंने पहले चरण के विजेता पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद बिलाल को 5-1, 93(93)-0, 5-56, 62(58)-1, 42(40)-34, 37-23, 85(84)-4 से मात दी। गौरतलब है कि म्यांमर में 12 नवंबर से 27 नवंबर 2018 तक प्रतिष्ठित बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का शुभारंभ होने जा रहा है। बीते साल 2017 में भी पंकज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम रोशन किया।

Provide Comments :


Advertisement :