Forgot password?    Sign UP
ऑस्ट्रेलिया ने जीता महिला T-20 विश्व कप 2018 का ख़िताब

ऑस्ट्रेलिया ने जीता महिला T-20 विश्व कप 2018 का ख़िताब


Advertisement :

2018-11-25 : हाल ही में, एश्ले गार्डनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदकर चौथी बार महिला टी20 विश्व कप का खिताब हासिल किया। इंग्लैंड की पारी को 19.4 ओवरों में 105 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 15.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गार्डनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि उनकी साथी एलिसा हिली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। लगातार पांचवीं बार फाइनल में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया ने ऑफ स्पिनर एशलेग गार्डनर (22 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर जार्जिया वेयरहैम (11 रन पर दो विकेट) की बदौलत इंग्लैंड को 19 . 4 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया। तेज गेंदबाज मेगन शट ने भी 13 रन देकर दो विकेट चटकाए।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन डेनियल वैट और कप्तान हीथर नाइट को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का प्रतिकार नहीं कर पाई। सिर्फ ये दोनों ही दोहरी रन संख्या में पहुंच पाई। वैट ने 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए जबकि नाइट ने 25 रन बनाए। गार्डनर ने 22 रनों पर 3 विकेट लिए। वेरहेम और मेगन शट ने 2-2 विकेट झटके। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया। हिली (22) और बेथ मूनी (14) ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े। इसके बाद उतरी गार्डनर टीम को जीत दिलाकर नाबाद वापस लौटी। उन्होंने 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। कप्तान मेग लैनिंग 28 रन बनाकर नाबाद रही। गार्डनर और लैनिंग ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 62 रन जोड़े।

Provide Comments :


Advertisement :