
सुशील चंद्रा बने नए चुनाव आयुक्त
2019-02-14 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेशन (CBDT) के चेयरमैन सुशील चंद्रा देश के नए इलेक्शन कमिश्नर होंगे। सूत्रों के मुताबिक उनकी नियुक्ति के बारे में औपचारिक घोषणा जल्द की जा सकती है। सुशील चंद्रा की नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। आईआईटी स्नातक व 1980 बैच के आईआरएस अधिकारी चंद्रा को इससे पहले पिछले वर्ष एक साल का विस्तार दिया गया था, जो कि इस वर्ष 31 मई तक था। सुशील चंद्रा 1980 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (इनकम टैक्स कैडर) अधिकारी हैं। चंद्रा आईआईटी से ग्रेजुएट हैं और उनका सीबीडीटी चेयरपर्सन के रूप में कार्यकाल मई 2019 को समाप्त हो रहा था।