
विश्व रक्तदाता दिवस (World blood donor day) मनाया गया
2019-06-14 : हाल ही में, दुनियाभर में 14 जून 2019 को विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया। इस दिन रक्त जागरूकता अभियान चलाया जाता है और लोगों को मुफ्त रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है। विश्वद रक्तादाता दिवस 2019 की थीम ‘Safe Blood for All’ है, यानी सभी के लिए सुरक्षित रक्तो की व्यवस्थाड करना है। बता दे की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 1997 से हरेक साल 14 जून को “विश्व रक्तदान दिवस” मनाया जाता है। साल 1997 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 100 फीसदी स्वैच्छिक रक्तदान नीति की नींव डाली थी। इसका उद्देश्य यह था कि रक्त की जरूरत पड़ने पर उसके लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़े।
चिंता का विषय यह है की भारत विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाला देश होने के बावजूद रक्तदान में काफी पीछे है। रक्त की कमी को खत्म करने के लिए विश्व भर में रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य रक्तदान को प्रोत्साहित करना और उससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। सच तो ये है की रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती और कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीसरे महीने रक्तदान कर सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के तहत भारत में सालाना एक करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत है लेकिन उपलब्ध 75 लाख यूनिट ही हो पाता है। अर्थात क़रीब 25 लाख यूनिट रक्त के अभाव में हर साल सैंकड़ों मरीज़ दम तोड़ देते हैं।