
राफेल नडाल ने जीता US ओपन-2019 का खिताब
2019-09-09 : हाल ही में, स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने 08 सितम्बर 2019 को यूएस ओपन-2019 का खिताब जीत लिया है। राफेल नडाल ने करियर का चौथा यूएस ओपन का ख़िताब जीता है। उऩ्होंने 08 सितम्बर को हुए फाइनल मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को कड़े मुकाबले में 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया। यह राफेल नडाल का 19वां ग्रैंड स्लैंम खिताब है। उन्होंने इससे पहले साल 2010, साल 2013 और साल 2017 में यूएस ओपन का खिताब जीता था। यह नडाल का साल 2019 का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। वे इससे पहले फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं।
इसके साथ ही कनाडा की टेनिस स्टार बियांका एंड्रेस्कू ने यूएस ओपन में महिला एकल का खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 से मात दिया। बियांका एंड्रेस्कू इस जीत के साथ ही कोई ग्रैंड स्लैम जीतने वाली कनाडा की पहली टेनिस खिलाड़ी बन गईं। बियांका एंड्रेस्कू साल 2006 में मारिया शारापोवा के बाद यूएस ओपन जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गईं हैं। उन्होंने 19 साल 2 महीने की उम्र में यह खिताब जीता। एंड्रेस्कू पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यूएस ओपन में डेब्यू करते ही खिताब जीता है।
यूएस ओपन के बारे में :-
# यूएस ओपन यह साल की अंतिम ग्रैंड स्लैम टैनिस प्रतियोगिता है।
# यह प्रतियोगिता अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित की जाती है।
# यह प्रतियोगिता पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में साल 1881 में अगस्त के महीने में न्यूपोर्ट में खेली गई थी।
# यह प्रतियोगिता साल 1974 तक घास पर होती थी। यह प्रतियोगिता साल 1970 में ओपन हो गई।
# यह प्रतियोगिता टाई ब्रेक को अपनाने वाली पहली मु्ख्य प्रतियोगिता थी।