
केरल बना गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को फ्री इंटरनेट देने वाला भारत का पहला राज्य
2020-06-06 : हाल ही में, केरल सरकार ने ऐलान किया है कि उसकी महत्वाकांक्षी परियोजना, केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (K-FON) इस साल दिसंबर से शुरू हो जाएगी। पाठकों को बता दे की इस योजना के तहत गरीब वर्ग को मुफ्त में इंटरनेट सुविधा दी जाएगी। राज्य के मुख्यमंक्षी पिनराई विजयन ने कहा, "केरल इंटरनेट को मूलभूत अधिकार घोषित करने वाला देश का पहला राज्य है। इस के-फोन परियोजना के तहत गरीबों को मुफ्त में इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। बाकी लोगों को बेहद किफायती दर पर यह सुविधा मिलेगी।"
भारत में अभी तक किसी अन्य राज्य ने ऐसी स्कीम पेश नहीं की है। यह योजना केरल स्टेट आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा लागू की जा रही है। केएसईबी पोस्ट के जरिए पूरे राज्य में ऑप्टिकल फाइबर केबल का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया की इस प्रोजेक्ट से राज्य को काफी फायदा मिलेगा क्योंकि के-फोन नेटवर्क के जरिए स्कूल, हॉस्पिटल, सरकारी दफ्तर और अन्य संस्थानों को इंटरनेट सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यह राज्य की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को बेहतर करेगा।