Forgot password?    Sign UP
Moksha Kalash Yojana : राजस्थान सरकार ने दी मंजूरी

Moksha Kalash Yojana : राजस्थान सरकार ने दी मंजूरी


Advertisement :

2020-09-25 : हाल ही में, राजस्थान सरकार ने गंगा में अस्थियां प्रवाहित करने के मकसद से हरिद्वार आने-जाने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों से निःशुल्क यात्रा कराने के लिए शुरू की गई ‘Moksha Kalash Yojana-2020‘ को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। पाठकों को बता दे की ‘मोक्ष कलश योजना-2020‘ में नोडल एजेंसी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम होगा जबकि वित्त पोषक विभाग देवस्थान विभाग होगा। योजना (Moksh to Maya) के तहत हुए समस्त व्यय के भुगतान की व्यवस्था देवस्थान विभाग द्वारा की जाएगी।

मोक्ष कलश योजना (Moksha Kalash Yojana) के बारें में :-



# राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत ने कोविड-19 के प्रकोप के कारण अपनों की अस्थियों के विसर्जन के लिए इंतजार करने वाले परिवार के दो सदस्यों को अस्थि कलश के साथ हरिद्वार आने-जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों से निःशुल्क यात्रा की सुविधा शुरू की थी।

# योजना (Moksh) के दिशा-निर्देशों के अनुसार इसका लाभ आयकरदाता एवं सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी ले सकेंगे।

# जिन व्यक्तियों के पास मृत व्यक्ति की राख है उनके पास संबंधित दस्तावेजों की एक प्रति होनी चाहिए।

# RSRTC ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक इंटरफ़ेस, गंतव्य के लिए परिवहन की व्यवस्था और यात्रा के दौरान अन्य सुविधाएं प्रदान करेगा।

Provide Comments :


Advertisement :