
मशहूर गायक S. P. Balasubrahmanyam का निधन
2020-09-25 : हाल ही में, मशहूर गायक S. P. Balasubrahmanyam का निधन हुआ है। उनकी उम्र 74 वर्ष थी। एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशळ मीडिया के माध्यम से वीडियो साझा कर दी थी। पाठकों को बता दे की एसपी बालासुब्रमण्यम का नाम सबसे ज्यादा फिल्मी गानों में आवाज देने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। उन्हें पद्म श्री (2001) और पद्म भूषण (2011) से भी नवाजा जा चुका।
एसपी बालासुब्रमण्यम (S. P. Balasubrahmanyam) के बारें में :-
# सुब्रह्मण्यम (Balasubramaniam Theatre) ने 16 भारतीय भाषाओं में लगभग 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।
# उन्हें पद्मश्री (2001) और पद्मभूषण (2011) जैसे सम्मानों सहित कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं।
# एसपी बाला सुब्रमण्यम ने पहली हिंदी फिल्म "एक दूजे के लिए" (1981) में काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें नैशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर मिला था।
# इसके अलावा वर्ष 1989 में उन्होंने सलमान खान के लिए गाना शुरू किया और उनकी आवाज बन गए। उन्होंने "मैंने प्यार किया" में सलमान के गानों को आवाज दी थी।