Forgot password?    Sign UP
भारोत्तोलक दीपक लाथेर ने राष्ट्रमंडल युवा खेल 2015 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया |

भारोत्तोलक दीपक लाथेर ने राष्ट्रमंडल युवा खेल 2015 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया |


Advertisement :

0000-00-00 : भारतीय भारोत्तोलक दीपक लाथेर ने 8 सितंबर 2015 को सामोआ स्थित एपिया में खेले गये राष्ट्रमंडल युवा खेल-2015 के दौरान 62 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया । और यह भारत का भारोत्तोलन में दूसरा स्वर्ण पदक है । इससे पहले जमजांग डेरू (17 वर्षीय) ने 56 किलोग्राम भार श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था । दीपक (15 वर्षीय) ने कुल 258 किलोग्राम एवं 120 किलोग्राम स्नैच सहित प्रतिस्पर्धा में जीत दर्ज की जो राष्ट्रमंडल युवा खेलों में नया रिकॉर्ड है । इन खेलों में भारत के 25 एथलिट आठ श्रेणियों में भाग ले रहे हैं ।

वर्ष 2015 के राष्ट्रमंडल युवा खेलों के दूसरे दिन तक भारत द्वारा जीते गये पदक इस प्रकार है :-

# तेजस्विन शंकर ने पुरुषों की उंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
# भारोत्तोलक जमजांग डेरू ने 62 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
# भाला फेंक प्रतियोगिता में मोहम्मद हदीश ने स्वर्ण पदक जीता ।
# तैराक सुप्रिया मोंडल ने पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में रजत पदक जीता ।
# जिन्सा मैथ्यू ने 400 मीटर महिला रेस स्पर्धा में रजत पदक जीता ।
# चंदन बौरी ने 400 मीटर पुरुष रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया ।
# वेलावन सेंथिल कुमार ने पुरुष स्क्वाश में कांस्य पदक प्राप्त किया ।

Provide Comments :


Advertisement :