Forgot password?    Sign UP
हरियाणा राज्य  ने गुटखा और पान मसाला के उत्पादन, भंडारण एवं बिक्री पर रोक लगाई !

हरियाणा राज्य ने गुटखा और पान मसाला के उत्पादन, भंडारण एवं बिक्री पर रोक लगाई !


Advertisement :

0000-00-00 : हरियाणा सरकार ने सितंबर 2015 के पहले सप्ताह में गुटखा और पान मसाले, सुगंधित पान मसाला, खर्रा एवं अन्य समान उत्पादों के भंडारण एवं बिक्री पर पूर्ण रोक लगा दी । यह निर्णय जनहित में लिया गया है । खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की । इस नोटिस के अनुसार 3 सितंबर 2015 से अगले एक वर्ष तक तम्बाकू उत्पादों की बिक्री एवं खरीद पर रोक लगा दी गयी ।

इस प्रतिबन्ध में अन्य सामग्री जैसे चांदी के पत्ते, सुंगंधित सामग्री, खुशबू, तंबाकू युक्त सामग्री, निषिद्ध रसायन एवं इसी प्रकार के सभी मिश्रण शामिल हैं । अनुमति से अधिक धातुओं का प्रयोग करने पर भी रोक लगायी गयी है ।

Provide Comments :


Advertisement :