Forgot password?    Sign UP
वेन रूनी 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले ब्रिटेन के पहले फुटबॉलर बने |

वेन रूनी 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले ब्रिटेन के पहले फुटबॉलर बने |


Advertisement :

0000-00-00 : इंग्लैंड की फुटबाल टीम के कप्तान वेन रूनी इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए । आपको बता दे की 8 सितंबर 2015 को लंदन के वेंब्ले स्टेडियम में आयोजित स्विट्जरलैंड के खिलाफ यूरो-2016 क्वालीफायर मुकाबले में वेन रूनी ने ब्रिटिश खिलाड़ी बॉबी चार्लटन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया । इस मैच में इंग्लैंड ने स्विट्जरलैंड को 2-0 से हराया । गौरतलब है कि सर बॉबी चार्ल्टन ने 106 मैचों में 49 गोल किए, जबकि गैरी लिनेकर ने इंग्लैंड के लिए 80 मैचों में 48 गोल किए ।

कुछ सामान्य बाते वेन रूनी के बारे में :-

वेन मार्क रूनी इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ी है, जो प्रीमियर लीग क्ल्ब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए फरवार्ड खिलाड़ी के रुप में खेलते है । वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान भी हैं । वेन रूनी वर्ष 2008, 2009 और 2014 में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रह चुके हैं ।

Provide Comments :


Advertisement :