Forgot password?    Sign UP
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज "ब्रैड हैडिन" ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की |


Advertisement :

0000-00-00 : ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने 9 सितंबर 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की । हेडिन मार्च 2015 में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट विश्व कप 2015 जीतने के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पहले ही कर चुके थे । हालांकि, वे बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलना जारी रखेंगे । एडम गिलक्रिस्ट और इयान हिली के बाद हैडिन ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं ।

ब्रैड हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी तीन प्रारूपों टेस्ट, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया । वह मार्च 2015 में मेलबर्न में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी थे ।

ब्रैड हैडिन का क्रिकेट कैरियर कुछ इस प्रकार रहा :-

# एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कैरियर :-

हैडिन ने कुल 126 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले । उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ होबॉर्ट में 30 जनवरी 2001 को की । ऑस्ट्रेलिया के ओर से खेले 126 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में हैडिन ने 31 ।53 की औसत से 3122 रन बनाए, जिसमें 110 रन उनका उच्चतम स्कोर है । इसमें 16 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं । इसके साथ ही उन्होंने 170 कैच और 11 स्टम्प आउट भी किए ।

# टेस्ट क्रिकेट कैरियर :-

हैडिन ने कुल 66 टेस्ट मैच में 32 ।98 के औसत से 3266 रन बनाए, जिसमें 169 रन उनका उच्चतम स्कोर है । इसमें 18 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं । इसके साथ ही उन्होंने 262 कैच और 8 स्टम्प आउट भी किए ।

Provide Comments :


Advertisement :