अबिथा मैरी मनुएल एवं अनामिका दास ने राष्ट्रमंडल युवा खेलों में कांस्य पदक प्राप्त किया |
0000-00-00 : अबिथा मैरी मनुएल एवं अनामिका दास ने सामोआ स्थित एपिया में 9 सितंबर 2015 को पांचवें राष्ट्रमंडल युवा खेलों में कांस्य पदक प्राप्त किया । मनुएल ने 800 मीटर रेस में जबकि अनामिका दास ने शॉट पुट में कांस्य पदक जीता । यह दोनों पदक प्रतियोगिता के तीसरे एवं अंतिम दिन जीते गये । और इन 2 कांस्य पदकों के साथ भारत की कुल पदक संख्या 10 हो गयी (4 स्वर्ण, 2 रजत तथा 4 कांस्य) । ट्रैक और फील्ड प्रतिस्पर्धाओं में 2 स्वर्ण, 1 रजत तथा 3 कांस्य पदक प्राप्त किये गये ।