Forgot password?    Sign UP
Shaurya Salary Savings Account : बंधन बैंक ने सेना के जवानों के लिए लांच किया

Shaurya Salary Savings Account : बंधन बैंक ने सेना के जवानों के लिए लांच किया


Advertisement :

2021-01-09 : हाल ही में, बंधन बैंक ने सेना के जवानों के लिए शौर्य सैलरी अकाउंट (Shaurya Salary Savings Account) शुरू किया है। इसके लिए बंधन बैंक ने आर्मी के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इस अकाउंट के माध्यम से सेना के जवानों को कई सुविधाएं दी जाएंगी। जीरो बैलेंस पर अकाउंट खुलेगा। खाते में 1 लाख रुपये से ज्यादा की राशि पर 6 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा। बैंक के सभी एटीएम पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी।

Shaurya Salary Savings Account के बारें में अधिक....



# शौर्य विजा डेबिट कार्ड को इश्यू करने पर या सालाना शुल्क के नाम पर कोई पैसा नहीं लगेगा।

# इस अकाउंट के माध्यम से एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस और डीडी की सुविधा बिल्कुल मुफ्त होगी।

# इस अकाउंट में 30 लाख रुपये का फ्री पर्सनल एक्सिडेंट इंश्योरेंस शामिल है।

# 1 करोड़ रुपये का एअर एक्सिडेंट कवर मिलेगा, यानी कि खाताधारक की हवाई दुर्घटना में मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 1 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।

# जवानों के बच्चे की पढ़ाई-लिखाई की सुविधा भी यह अकाउंट देता है।

# किसी दुर्घटना में खाताधारक की मौत हो जाती है तो उसके बच्चे को चार साल तक प्रति वर्ष 1 लाख रुपये तक की पढ़ाई बिल्कुल मुफ्त होगी।

Provide Comments :


Advertisement :