Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के ‘राज अय्यर’ बने अमेरिकी सेना के मुख्य सूचना अधिकारी

भारतीय मूल के ‘राज अय्यर’ बने अमेरिकी सेना के मुख्य सूचना अधिकारी


Advertisement :

2021-01-08 : हाल ही में, भारतीय मूल के डॉ. राज अय्यर (Raj Iyer) अमेरिकी सेना के पहले मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) नियुक्त किए गए हैं। पाठकों को बता दे की पेंटागन ने जुलाई 2020 में इस पद को सृजित किया था। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय में यह शीर्ष पदों में से है। अय्यर प्रतिद्वंद्वी चीन एवं रूस के खिलाफ अमेरिकी सेना को डिजिटल स्तर पर मुकाबला करने के लिए आधुनिकीकरण एवं नीतियों के क्रियान्वयन में मार्गदर्शन करेंगे।

डॉ. राज अय्यर (Raj Iyer) के बारें में :-



# अय्यर मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के रहने वाले हैं।

# उन्होंने तिरूचि के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से स्नातक किया और आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले आए।

Provide Comments :


Advertisement :