
डॉ अनूप के पुजारी "स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड" के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये |
0000-00-00 : डॉ अनूप के पुजारी ने 1 अक्टूबर 2015 को स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), भारत सरकार, में बतौर सचिव नियुक्त थे। सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त उन्हें इस्पात मंत्रालय में सचिव पद का अतिरिक्त पदभार भी प्रदान किया गया है।
ए के पुजारी के बारे में :-
# वे कर्नाटक कैडर के वर्ष 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
# उन्हें कई वर्षों का कर्नाटक राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रबंधन का अनुभव है।
# वे केंद्र सरकार में भी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं जिनमें वाणिज्य विभाग में विदेश व्यापार महानिदेशक का पद भी शामिल है।
# एमएसएमई के सचिव के वर्तमान पोर्टफोलियो से पहले, वे खदान मंत्रालय में सचिव पद पर कार्यरत थे।