
अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Poverty Eradication Day) मनाया गया |
0000-00-00 : विश्वस्तर पर 17 अक्टूबर 2015 को अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस मनाया गया। वर्ष 2015 के लिए इस दिवस का विषय “बिल्डिंग अ सस्टेनेबल फ्यूचर: कमिंग टूगेदर टू एण्ड पोवर्टी एण्ड डिसक्रीमीनेशन” अर्थात “धारणीय भविष्य का निर्माण : गरीबी और भेदभाव को समाप्त करने के लिए एक होना” निर्धारित किया गया है। इस वर्ष का विषय धारणीय भविष्य के निर्माण के क्रम में गरीबी और भेदभाव समाप्त करने के लिए एक साथ आने पर बल देता है।
इसका अर्थ यह है कि गरीबी उन्मूलन के लक्ष्य को इस तरह से प्राप्त किया जाए जिससे वर्तमान की जरूरतों को भविष्य की क्षमता से समझौता किए बिना पूरा किया जा सके। गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस वर्ष 1993 के बाद से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रस्ताव 47/196 के माध्यम से सभी देशों में गरीबी और निर्धनता उन्मूलन की जरूरत पर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को नामित किया था। इसके अतिरिक्त गरीबी से लड़ाई सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों (एमडीजी) और नए सतत विकास लक्ष्यों के विकास के मूल में निहित है।