
World Malaria Day : 25th April
2022-04-25 : हाल ही में, 25 अप्रैल 2022 को दुनियाभर में विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day : 25th April) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को मलेरिया के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यह भी ध्यान रहे की पहली बार विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2008 को मनाया गया था। और इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Harness innovation to reduce the malaria disease burden and save lives" रखी गयी है।
How To Avoid Malaria :
यहाँ हम आपको निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा मलेरिया से बचने के कुछ उपाय (malaria treatment) बता रहे है, जो इस प्रकार है...
सबसे पहले हम लक्षण (malaria symptoms) की बात करें तो इसके लक्षण मादा मच्छरों के काटने के 6 से 8 दिन बाद शुरू हो सकते हैं। जिनमे - ठंड लगकर बुखार का आना और बुखार के ठीक होने पर पसीने का आना, थकान, सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द, पेट की परेशानी, उल्टियां होना और बेहोशी आना शामिल है।
इससे बचने के लिए आपको मच्छरदानी में सोना और घर के आसपास जमा पानी (causes of malaria) से छुटकारा पाना होगा। इन सब के अलावा रुके हुए पानी में स्थानीय नगर निगम कर्मियों या मलेरिया विभाग द्वारा दवाएं छिड़कवाना, गंबूशिया मछली के बच्चे छुड़वाना आदि उपाय भी जरूरी है।