
India’s First Solar Powered Village : गुजरात का “मोढेरा” बना
2022-10-11 : हाल ही में, गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित मोढेरा गांव को सातों दिन, 24 घंटे सोलर एनर्जी की सप्लाई वाला गांव (India’s First Solar Powered Village) घोषित किया गया है। आपको बता दे की इस गाँव में जमीन पर सोलर पैनल लगाने के साथ-साथ 1300 घरों और सरकारी इमारतों की छतों पर भी सोलर पैनल लगाए गए हैं।
यहाँ मोढेरा को सोलर विलेज बनाने के लिए मेहसाणा के सुजानपुरा में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ एकीकृत सौर ऊर्जा परियोजना को अमल में लाया गया है। इस बैटरी स्टोरेज के चलते यहां कभी भी पावर कट नहीं होगा और लगातार बिजली मिलेगी।