Forgot password?    Sign UP
India’s First Flex Fuel Car : टोयोटा कम्पनी ने लांच की

India’s First Flex Fuel Car : टोयोटा कम्पनी ने लांच की


Advertisement :

2022-10-11 : हाल ही में, कार निर्माता कम्पनी टोयोटा (Toyota) भारत की पहली फ्यूल-फ्लेक्स इंजन कार (India’s First Flex Fuel Car) लांच करने वाली पहली कम्पनी बनी है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की फ्लेक्स फ्यूल एक ऐसा इंजन होता है, जिसमें पेट्रोल और इथेनॉल / मेथेनॉल के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्रकार के फ्यूल को फ्लेक्स या फ्लेक्सिबल फ्यूल कहा जाता हैं।

यहाँ पर टोयोटा कि Corolla Altis सेडान को लांच किया गया है जो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है। ध्यान रहे की यह भारत में फ्लेक्सी-फ्यूल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा है। वैसे पिछले सालों से केंद्र सरकार प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ महंगे तेल आयात को भी कम करने के लिए वाहनों के लिए वैकल्पिक ईंधन पर जोर दे रही है।

Provide Comments :


Advertisement :