Forgot password?    Sign UP
‘अब्दुल लतीफ राशिद’ बने इराक के नए राष्ट्रपति

‘अब्दुल लतीफ राशिद’ बने इराक के नए राष्ट्रपति


Advertisement :

2022-10-14 : हाल ही में, इराक की संसद ने 78 वर्षीय कुर्द राजनेता अब्दुल लतीफ रशीद (Abdul Latif Rashid) को नए राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया है। जानकारी रहे की रशीद यहाँ 4 साल से इराक के राष्ट्रपति पद पर बरकरार "बरहम सालिह" का स्थान लेंगे। रशीद इससे पहले इराक के जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2003 से 2010 तक यह जिम्मेदारी निभाई थी।

अपने शुरूआती राजीनीतिक करियर में राशिद वर्ष 1992 में इराकी नेशनल कांग्रेस (INC) के उपाध्यक्ष और कार्यकारी सदस्य चुने गए थे साथ ही उन्हें 1998 में INC के छह सदस्यीय नेतृत्व के लिए चुना गया था।

Provide Comments :


Advertisement :