Forgot password?    Sign UP
First Inhalable COVID Vaccine : चीन ने लॉन्च की

First Inhalable COVID Vaccine : चीन ने लॉन्च की


Advertisement :

2022-10-29 : हाल ही में, चीन ने कोविड के खिलाफ दुनिया की पहली ‘इनहेलेबल वैक्सीन (First Inhalable COVID Vaccine)’ लॉन्च की है। इस अनुसार फ़िलहाल चीन में वैक्सीन की मुफ्त बूस्टर खुराक उन लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है, जिनका पहले ही टीकाकरण हो चुका है। वैसे इस प्रकार की वैक्सीन का फायदा यह है की सुई मुक्त इस टीके को अब वह लोग भी आसानी से ले सकते हैं, जो टीका लगवाना पसंद नहीं करते हैं।

कैसे काम करती है ये वैक्सीन?



मुंह में लिया गया एक टीका भी श्वसन प्रणाली के बाकी हिस्सों तक पहुंचने से पहले वायरस को रोक सकता है, हालांकि यह बूंदों के आकार पर निर्भर करेगा। विशेषज्ञयों के मुताबिक बड़ी बूंदें मुंह और गले के कुछ हिस्सों में प्रतिरक्षा करेंगी, जबकि छोटी बूंदें शरीर में आगे जाएंगी।

Provide Comments :


Advertisement :