Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के ‘एसी चारणिया’ बने NASA के तकनीकी प्रमुख

भारतीय मूल के ‘एसी चारणिया’ बने NASA के तकनीकी प्रमुख


Advertisement :

2023-01-12 : हाल ही में, भारतीय मूल के वैज्ञानिक एसी चारणिया (A.C. Charania) को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) का नया चीफ टेक्नोलॉजिस्ट बनाया गया है। इस नियुक्ति के साथ ही अब चारणीया यहाँ प्रौद्योगिकी नीति और अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर नासा चीफ बिल नेल्सन के प्रमुख सलाहकार के रूप में काम करेंगे।

About A.C. Charania In Hindi :



◉ चारणिया ने अमेरिका स्थिति जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है।

◉ उन्होंने एमोरी यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में भी ग्रेजुएशन किया हुआ है।

◉ NASA से पहले चारणिया ने रोबोटिक्स में प्रोडक्ट स्टैटजी के को-चेयरमैन के तौर पर काम किया है।

◉ वह अंतरिक्ष में पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाली एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के ब्लू लूनर लैंडर कार्यक्रम के साथ भी काम कर चुके हैं।

About NASA In Hindi :



◉ NASA की स्थापना 29 जुलाई 1958 को हुई थी।

◉ NASA का मुख्यालय Washington, D.C में स्थित है।

◉ यह अमेरिकी सरकार का एक स्वंतंत्र स्पेस एजेंसी है।

◉ यह अमेरिका के लिए नागरिक स्पेस प्रोग्राम, Aeronautics और Space Research जैसे कामों के लिए उत्तरदायी है।

◉ नासा ने पूर्व में बहुत ही महत्वपूर्ण अंतरिक्ष मिशनों को अंजाम दिया है जो की मानव के इतिहास में बहुत ही उपयोगी साबित हुई है।

◉ NASA Full Form - National Aeronautics and Space Administration

Provide Comments :


Advertisement :