
IAS ‘शांति कुमारी’ बनी तेलंगाना की पहली महिला मुख्य सचिव
2023-01-14 : हाल ही में, 1989 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ए. शांति कुमारी (IAS A. Santhi Kumari) को तेलंगाना राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इस प्रकार वह तेलंगाना की पहली महिला मुख्य बनी हैं। इस नियुक्ति से पहले वह स्पेशल मुख्य सचिव, वन का पद संभाल रही थीं।
अपनी तीन दशकों की सेवा के दौरान, उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन, कौशल विकास और वन विभागों में विभिन्न पदों पर काम किया है। जानकारी रहे की शांति कुमारी ने मेडक जिले के कलेक्टर के रूप में, जो अब तेलंगाना में है और अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में भी काम किया है।